क्रूज ड्रग्स केस के गवाह प्रभाकर सईल ने देर रात 3 बजे तक दर्ज कराए बयान, सईल ने लगाए हैं करोड़ों की डील के आरोप

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस को रफा-दफा करने के लिए 25 करोड़ की मांग का दावा करने वाले प्रभाकर सईल ने देर रात मुंबई पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया;

Update: 2021-10-27 08:17 GMT

मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस को रफा-दफा करने के लिए 25 करोड़ की मांग का दावा करने वाले प्रभाकर सईल ने देर रात मुंबई पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया। मुंबई पुलिस के जोन वन के डीसीपी के दफ्तर में प्रभाकर सईल मंगलवार शाम 7 बजे पहुंचे थे। जहां करीब 8 घंटे तक बयान दर्ज हुआ। प्रभाकर सईल आर्यन केस का गवाह है और दूसरे गवाह किरण गोसावी का बॉडीगार्ड है।

प्रभाकर का दावा है कि उसने ड्रग्स केस में मामला सुलटाने के लिए 25 करोड़ की डील की बात करते सुना था। जिसमें से 18 करोड़ पर डील फाइनल होनी थी और 8 करोड़ रुपये समीर वानखेडे को दिए जाने थे। किरण गोसावी पेशे से डिटेक्टिव है और ड्रग्स केस में एनसीबी का गवाह भी है। फिलहाल किरण गोसावी फरार चल रहा है। प्रभाकर ने बताया कि वह किरण गोसावी के पर्सनल बॉडीगार्ड के रूप में काम करते हैं। क्रूज पार्टी रेड के वक्त वह गोसावी के साथ थे। प्रभाकर का कहना है कि इस घटना के बाद से जब से किरण गोसावी रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं, तब से उनकी जान को खतरा है।

अब मुंबई पुलिस बयान के आधार पर तय करेगी की उसे मामले में FIR  लिखनी है या नहीं। कल ही महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने बयान दिया था कि अगर उनके पास कोई शिकायत आएगी तो कानूनी एक्शन लेंगे। प्रभाकर ने वसूली गैंग में किरण गोसावी और सैम के अलावा NCB अधिकारी समीर वानखेडे का भी नाम लिया था। प्रभाकर की शिकायत और महाराष्ट्र के गृहमंत्री के बयान के मायने ये कि अब वानखेडे के गिरेबां तक मुंबई पुलिस के हाथ पहुंच सकते हैं। खास बात ये भी है कि ये बयान तब दर्ज किया गया है जब एनसीबी ने लगाए गए आरोपों की पड़ताल के लिए 12 बजे प्रभाकर सैल को बुलाया है।

प्रभाकर ने अपने हलफनामे में सैम डिसूजा नाम के एक शख्स का भी जिक्र किया है। प्रभाकर के मुताबिक सैम डिसूजा से उनकी मुलाकात एनसीबी दफ्तर के बाहर ही हुई थी। उस वक्त वह केपी गोसावी से मिलने पहुंचे थे। दोनों एनसीबी दफ्तर से लोअर परेल के पास बिग बाजार के पास अपनी अपनी कार में पहुंचे। एफिडेविट में दावा किया गया है कि गोसावी सैम नाम के शख्स से फोन पर 25 करोड़ रुपए से बात शुरू कर 18 करोड़ में फिक्स करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को देने की भी बात कही है।

गौरतलब है कि समीर वानखेड़े क्रूज़ से ड्रग्स जब्त किए जाने के मामले की जांच की अगुवाई कर रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई अन्य को गिरफ्तार किया गया है। समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की तरफ से फर्जी बर्थ सार्टिफिकेट का भी आरोप लगाया गया है। इस मामले की जांच विजिलेंस के जरिए की जाएगी। हालांकि, समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News