एनआरआई का किरदार निभायेंगे विद्युत जामवाल

बॉलीवुड के माचो मैन विद्युत जामवाल अपनी आने वाली फिल्म में एनआरआई का किरदार निभाते नजर आयेंगे;

Update: 2018-03-30 01:56 GMT

मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन विद्युत जामवाल अपनी आने वाली फिल्म में एनआरआई का किरदार निभाते नजर आयेंगे। बॉलीवुड में चर्चा है कि महेश मांजरेकर फिल्म ‘वास्तव’ की पटकथा से मिलती-झुलती एक एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं।

फिल्म में मुख्य भूमिका के लिये विद्युत जामवाल का चयन किया गया है। वर्ष 1999 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘वास्तव’ में संजय दत्त ने मुख्य भूमिका निभायी थी। बताया जा रहा है कि फिल्म में विद्युत एक एनआरआई की भूमिका में नजर आएंगे। जो मुंबई आता है और अपने आप को मुश्किल परिस्थितियों में घिरा हुआ पाता है। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी।

बताया जा रहा है कि नसीरुद्दीन शाह, अमोल पालेकर और प्रतीक बब्बर भी फिल्म का हिस्सा होंगे। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री के लिये अभी बातचीत चल रही है।

Full View

Tags:    

Similar News