आगामी जुलाई में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच उच्चस्तरीय बैठक की संभावना
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच आगामी जुलाई में उच्चस्तरीय बैठक होने की संभावना है;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-23 11:27 GMT
वाशिंगटन। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच आगामी जुलाई में उच्चस्तरीय बैठक होने की संभावना है।
दक्षिण कोरिया सरकार के प्रवक्ता यून योंग-चान ने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाेए-इन के बीच बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास 25 जुलाई को पूर्ण हो जायेगा, जिसके बाद दोनों कोरियाई देशों के बीच वार्ता हो सकती है।
इससे पहले पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया ने अमेरिका-द. कोरिया संयुक्त सैन्य अभ्यास के विरोध में दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के साथ पूर्व निर्धारित बैठक अंतिम क्षणों में रद्द कर दी थी।