विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का पोस्टर रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की आने वाली फिल्म सैम बहादुर का पोस्टर रिलीज हो गया है;
By : एजेंसी
Update: 2023-11-06 15:40 GMT
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की आने वाली फिल्म सैम बहादुर का पोस्टर रिलीज हो गया है
देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर फिल्म सैम बहादुर बनायी जा रही है। इस फिल्म में सैम मानेकशॉ का किरदार विक्की कौशल निभा रहे है। फिल्म सैम बहादुर का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।'सैम बहादुर' के नए पोस्टर में विक्की कौशल गंभीर लुक लिए नजर आ रहे हैं। उनके पीछे सैनिकों का समूह खड़ा है।
पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'यह कहानी है उस आदमी की, जिसने इंडियन आर्मी, इस देश को अपनी जिंदगी दे दी।फिल्म का ट्रेलर 07 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।
सैम बहादुर फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया है। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है।यह फिल्म एक दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।