सूर्या के 42वें जन्मदिन पर 'थाना सर्नथा कोट्टम' का पोस्टर जारी

सूर्या अभिनीत आगामी तमिल फिल्म 'थाना सर्नथा कोट्टम' का पहला पोस्टर रविवार को उनके 42वें जन्मदिन के मौके पर जारी हुआ;

Update: 2017-07-23 14:41 GMT

चेन्नई। सूर्या अभिनीत आगामी तमिल फिल्म 'थाना सर्नथा कोट्टम' का पहला पोस्टर रविवार को उनके 42वें जन्मदिन के मौके पर जारी हुआ। 

स्टूडियो ग्रीन द्वारा निर्मित फिल्म सूर्या और निर्देशक विग्नेश शिवान की पहली फिल्म होगी।

चर्चा है कि यह फिल्म 'स्पेशल 26' का अधिकारिक रीमेक है। फिल्म में कीर्ति सुरेश, सेंथिल, कार्तिक और राम्या कृष्णन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है।'थाना सर्नथा कोट्टम' तेलुगू में भी रिलीज होगी।फिल्म लगभग पूरी होने वाली है। इसे डब करके तेलुगू में रिलीज किया जाएगा।

Tags:    

Similar News