उप्र में कहीं तेज, कहीं धीमी बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश के आस-पास इलाकों में कल रिमझिम बारिश के साथ चले हवा के झोंकों ने गर्मी व उमस से बड़ी राहत पहुंचाई है।;

Update: 2019-09-14 10:38 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के आस-पास इलाकों में कल रिमझिम बारिश के साथ चले हवा के झोंकों ने गर्मी व उमस से बड़ी राहत पहुंचाई है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में कई स्थानों पर धीमी व कई स्थानों पर तेज बारिश की संभावना जताई है। शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज बादल छाए रहने के कारण अगले 24 घंटे में कहीं तेज व धीमी बारिश के आसार हैं। 16 सितंबर तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है।

शनिवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 25 डिग्री , बहराइच का 24 डिग्री, गोरखपुर 25 डिग्री और झांसी का भी 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शुक्रवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 24़1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News