बिहार में सड़कों के किनारे लगेंगे पॉपुलर के पौधे : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कागज उद्योग को कच्चे माल की निर्बाध आपूर्ति के लिए ठोस कदम उठाते हुये आज कहा कि राज्य की ग्रामीण एवं राजकीय सड़कों के किनारे पॉपुलर के पौधे लगाये जाएंगे;

Update: 2017-09-22 18:45 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कागज उद्योग को कच्चे माल की निर्बाध आपूर्ति के लिए ठोस कदम उठाते हुये आज कहा कि राज्य की ग्रामीण एवं राजकीय सड़कों के किनारे पॉपुलर के पौधे लगाये जाएंगे।

श्री कुमार ने यहां कृषि रोडमैप की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों तथा राजकीय राजमार्गों के किनारे पाॅपुलर के पौधों लगाये जायेंगं।

इन पौधों का इस तरह से रोपण किया जायेगा कि प्रत्येक वर्ष कागज उद्योग के लिए कच्चा माल मिल सके। साथ ही पॉपुलर के पौधों को लगाने और उसकी कटाई की निरंतरता का भी ध्यान रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पाॅपुलर की लकड़ी का उपयोग कागज उद्योग में कच्चे माल के रूप में किया जाता है। यदि इस पौधे को बड़े पैमाने पर लगाया जाये तो इस उद्योग को काफी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि आज भी देश कागज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर नहीं है और इसका आयात किया जाता है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों के किनारे लगने वाले पेड़-पौधों की देखभाल करने की जिम्मेवारी पर्यावरण एवं वन विभाग की होगी।

Tags:    

Similar News