अलका लम्बा के अभद्र ट्वीट पर लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रिया
जीएसटी पर राहत दिए जाने के मामले में आम आदमी पार्टी अल्का लांबा द्वारा किए गए एक ट्वीट से उन्हें ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ा;
नई दिल्ली। जीएसटी पर राहत दिए जाने के मामले में आम आदमी पार्टी अल्का लांबा द्वारा किए गए एक ट्वीट से उन्हें ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं विपक्षी सदस्यों ने भी जमकर उनकी विचारधारा पर भी सवाल खड़े किए दरअसल उन्होने ट्वीट कर कहा कि 'गाय माता है। पीरियड्स नहीं आते, आते तो भक्त लोग मोदी जी, जेटली जी को कह कर सैनेटरी पैड्स को भी जीएसटी से बाहर करवा देते।
गाय माँ है,पर पीरियड्स नहीं आते,आते तो भक्त लोग मोदीG/जेटलीG को कह कर सैनिटरी पैड्स को #GST से बहर करवा देते।
पुरष प्रधान सोच।#betibachaobetipadhao #LahuKaLgaan @fayedsouza @MirrorNow
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि चांदनी चौक से विधायक अल्का लाम्बा द्वारा एक ट्वीट में गाय माता की उपमा देकर एक समाजिक रूप से अस्वीकार्य भाषा का प्रयोग करने की निंदा की।
कपूर ने कहा है कि विधायक अलका लम्बा अक्सर विवादित कार्य कर या अभद्र भाषा का प्रयोग कर लोगों की धार्मिक एवं समाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं जो उचित नहीं। यह खेद का विषय है कि पुरानी दिल्ली वो भी सभ्यता के केंद्र चांदनी चैाक की मर्यादाओं का विधायक बिलकुल ध्यान नहीं रखती।
कपूर ने कहा है बेहतर होगा अल्का लाम्बा राजनीति एवं समाज की मर्यादाओं का सम्मान करते हुऐ भविष्य में सोशल मीडिया पर समाजिक रूप से स्वीकार्य भाषा का प्रयोग करना सीखें।