मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की तबियत बिगड़ी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को तबियत बिगड़ने पर आज एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया;

Update: 2018-01-17 14:03 GMT

रीवा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को तबियत बिगड़ने पर आज एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया।

तिवारी (93) के निज सचिव गणेश तिवारी ने दूरभाष पर बताया कि कल सुबह उनका स्वास्थ्य खराब हो जाने पर उन्हें जिला मुख्यालय स्थित संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय ले जाया गया था, जहां उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होना बताया जा रहा है। आज सुबह उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली ले जाने की सलाह दी।

इसके बाद  तिवारी को सड़क मार्ग द्वारा सुबह एम्बुलेंस से सतना ले जाया गया, वहां से दोपहर को एयर एम्बुलेंस से उन्हें दिल्ली रवाना किया गया।  तिवारी को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News