पूनम, दीप्ति ने विश्व कप में टीम को दिलाई जीत, आगरा झूमा

भारत ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरा दिया।;

Update: 2020-02-22 18:14 GMT

आगरा । भारत ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरा दिया। इस जीत में दीप्ति शर्मा और पूनम यादव का अहम योगदान रहा। इस जीत के बाद इन दोनों के गृहनगर आगरा में जश्न का माहौल था। भारत ने इस मैच में महज 132 रन बनाए थे लेकिन दीप्ति ने नाबाद 49 रन बना टीम को यह स्कोर तक पहुंचाया था और उनके बाद पूनम ने अपनी फिरकी से आस्ट्रेलिया की चार बल्लेबाजों को आउट कर भारत की जीत की इबारत लिखी।

दोनों के प्रशिक्षकों ने आगरा में टीम की जीत का जश्न मनाया और कहा कि इस विश्व कप के लिए लड़कियों ने काफी मेहनत की है और उनकी मेहनत को सफल होते देख अच्छा लग रहा है।

पूनम के घर वालों ने जहां मिठाइयां बांटीं तो वहीं दीप्ति ने माता-पिता ने अपनी बेटी की सफलता पर भगवान का आशीर्वाद लिया।

भारत को अपने अगले मैच में अब 24 फरवरी को बांग्लादेश से भिड़ना है।

Full View

Tags:    

Similar News