पूजा हेगड़े ने फैंस के साथ शेयर किए फैशन टिप्स

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने फैंस के साथ गर्मियों के लिए अपने फैशन टिप्स शेयर किए

Update: 2024-05-18 23:37 GMT

मुंबई। एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने फैंस के साथ गर्मियों के लिए अपने फैशन टिप्स शेयर किए।

मुंबई में मई का महीना सबसे गर्म होता है और यहां हवा में नमी भी बहुत रहती है।

आईएएनएस ने जब पूजा से पूछा कि कैसे वह मुंबई की भीषण गर्मी के दौरान खुद को कूल रखती हैं, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "मुंबई की गर्मी से बचने के लिए मुझे अपने शॉर्ट्स, बैगी पैंट और लूज पैंट पसंद हैं। मैं इन्हें प्रिंटेड और कॉटन टी-शर्ट के साथ पहनना पसंद करती हूं।"

फुटवियर के बारे में पूजा ने कहा कि वह आम तौर पर लाइट शूज चुनती हैं।

पूजा ने आईएएनएस को बताया कि वह मुंबई की भीषण गर्मी से बचने के लिए अक्सर स्नीकर्स चुनती हैं।

एक्ट्रेस ने कहा, "मौका मिलते ही मैं स्नीकर्स या फ्लिप-फ्लॉप पहन लेती हूं।"

समर फैशन को लेकर एडवाइज देने पर उन्होंने कहा, ''मैं कुछ ऐसा पहनने का सुझाव दूंगी जो कंफर्टेबल हो। इसके अलावा, बालों को बांधना भी गर्मी से दूर रखेगा।"

पूजा जल्द ही एक्टर शाहिद कपूर के साथ अपकमिंग फिल्म 'देवा' में नजर आएंगी।

Full View

Tags:    

Similar News