तालाब बना खेल मैदान

हमेशा पानी से लबालब रहने वाला परमेश्वरी तालाब इन दिनों एक सुखे मैदान की तरह नजर आने लगा है;

Update: 2018-03-28 11:22 GMT

रख रखाव के अभाव में पानी की एक बूंद तक नहीं
तखतपुर।  हमेशा पानी से लबालब रहने वाला परमेश्वरी तालाब इन दिनों एक सुखे मैदान की तरह नजर आने लगा है यहां पर क्रिकेट, फुटबाल का अभ्यास किया जा सकता है।

नगर का दीवान तालाब जिसे परमेश्वरी सरोवर भी किया जाता है जहां हमेशा पानी भरा रहता था और लोग सुबह शाम यहां पर टहलने के लिए जाते है फव्वारे और नौकायन की भी व्यवस्था किया गया। लेकिन इन दिनों यह पूरी तरह सूख चुका है और यहां पर जमींन में पूरी तरह दरारें पड़ गई है एक सूखे मैदान ही नजर आ रहे है और वह भी ऐसा जो एक बड़ा खेल  मैदान की तरह दिख रहा है

तालाब की सूखने की वजह यह है कि पहले यहां पर पचरईया नाला का गंदा पानी वापस होकर इस तालाब में जा रहा था जिसके कारण आस पास बदबू आ रही थी जिससे लोगों का रहना मुश्किल हो गया था इस समस्या से निजात पाने के लिए तालाब को पूरी तरह सूखा दिया गया है इसमें फिर से नया और साफ पानी भरा जाएगा तब तक यह एक मैदान जैसा रहेगा।

Tags:    

Similar News