_x007f_पोम्पियो ने आईएस मसले पर इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल माहदी से चर्चा की
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) को हराने के लिए इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल माहदी से बात की;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-22 11:57 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) को हराने के लिए इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल माहदी से बात की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को टेलीफोन वार्ता के दौरान पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन आईएस को हराने के लिए इराक के सुरक्षाबलों के साथ काम करना जारी रखेगा।
उन्होंने अमेरिका, इराक साझेदारी को मजबूत करने के लिए समर्थन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
दोनों अधिकारियों ने सीरिया में आईएस की हार पर भी चर्चा की।