ट्रंप और किम की मुलाकात की तैयारियों के लिए पोम्पियो प्योंगयांग रवाना 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ उनकी मुलाकात की तैयारियों के मद्देनजर प्योंगयांग के दौरे पर रवाना हो गए हैं;

Update: 2018-05-09 11:35 GMT

वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ उनकी मुलाकात की तैयारियों के मद्देनजर प्योंगयांग के दौरे पर रवाना हो गए हैं।

  

एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने मंगलवार को ईरान परमाणु समझौते से वॉशिंगटन के अलग होने की घोषणा करने के दौरान ही इस बात की भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा, "इस समय विदेश मंत्री पोम्पियो किम जोंग उन के साथ मेरी आगामी बैठक की तैयारियों के लिए उत्तर कोरिया के रास्ते में हैं।"

ट्रंप ने कहा, "योजनाएं बनाई जा रही हैं, रिश्ते कायम किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि कोई न कोई समझौता हो जाएगा और चीन, दक्षिण कोरिया और जापान की मदद से सभी के लिए सम्पन्न और सुरक्षित भविष्य हासिल किया जा सकेगा।"

पिछले सप्ताह ट्रंप ने कहा था कि उत्तर कोरियाई नेता के साथ उनकी मुलाकात की तारीख और स्थान तय किया जा चुका है। हालांकि, उन्होंने और कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया।

Tags:    

Similar News