पोम्पियो ने ग्वाटेमाला के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
माइक पोम्पियो ने मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एलेजेन्ड्रो गियामटेई को फोन कर उन्हें 11 अगस्त को हुए चुनाव में जीत के लिए बधाई दी और अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा की।;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-16 10:25 GMT
वाशिंगटन । अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एलेजेन्ड्रो गियामटेई को फोन कर उन्हें 11 अगस्त को हुए चुनाव में जीत के लिए बधाई दी और अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर चर्चा की।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागुस ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
सुश्री ओर्टागुस ने कहा, “ विदेश मंत्री ने ग्वाटेमाला के साथ हमारे प्रगाढ़ एवं ऐतिहासिक संबंधों को महत्व देते हुए अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर आपसी सहयोग को और मजबूत करने को लेकर चर्चा की।”
प्रवक्ता के मुताबिक श्री पोम्पियो ने ग्वाटेमाला के नए प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराया।