उद्योगपतियों को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड दो सप्ताह में देगा एनओसी: ओ पी सोनी

पंजाब के शिक्षा, पर्यावरण और स्वतंत्रता सेनानी मामले के मंत्री ओ पी सोनी ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को उद्योगपतियों को दो सप्ताह के भीतर हीएनओसी उपलव्ध करवाने का आदेश दिया है। ;

Update: 2018-05-20 18:36 GMT

अमृतसर। पंजाब के शिक्षा, पर्यावरण और स्वतंत्रता सेनानी मामले के मंत्री ओ पी सोनी ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को उद्योगपतियों को दो सप्ताह के भीतर ही अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) उपलब्ध करवाने का आदेश दिया है। 

 सोनी ने आज यहां कहा कि किसी भी देश या क्षेत्र की तरक्की में वहाँ के उद्योग और व्यापार का बड़ा योगदान होता है और पंजाब की ख़ुशहाली के लिए इनका मज़बूत आधार होना ज़रूरी है। उन्होने कहा कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड उद्योपतियों की हर जायज मांग को मानने के लिए तैयार है।

लेकिन राज्य के वातावरण के साथ कोई छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होने कहा कि उद्योगपति प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के नियमों का पालन करेंगे तो कोई सरकारी अधिकारी उन्हे परेशान नहीं करेगा। 

Tags:    

Similar News