दीपावली से पूर्व प्रदूषण बढ़ा, पटाखा विक्रेताओं पर नकेल कसेगी सरकार
दीपावली पर बेशक पटाखों पर प्रतिबंध लग गया है लेकिन उससे पहले ही पड़ोसी राज्यों में कृषि अवशेष को जलाने के बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ गया है;
नई दिल्ली। दीपावली पर बेशक पटाखों पर प्रतिबंध लग गया है लेकिन उससे पहले ही पड़ोसी राज्यों में कृषि अवशेष को जलाने के बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ गया है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन मानते हैं कि इन परिस्थितिओं में दिल्ली की हवा की गुणवत्ता बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। समीक्षा बैठक के बाद उन्होने बताया कि त्योहारों के दौरान पटाखों के चलाने तथा विभिन्न मानवीय स्रोतों से पैदा होने वाला प्रदूषण दिल्ली के वायु प्रदूषण पर आने वाले समय में और अधिक दुष्प्रभावित कर सकता है।
हुसैन ने पर्यावरण विभाग तथा दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली की एंबियंट एयर क्वालिटी की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि दिल्ली में विभिन्न पदार्थों को खुले में जलाए जाने पर रोक लगाई जानी चाहिए ताकि वायु प्रदूषण को अन्य स्थानीय स्रोतों से बढ़ावा ना मिल सके। निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण के दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालन किया जाए और दिशा निर्देशों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने के भी आदेश दिए।
अक्टूबर के पहले सप्ताह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब होने पर चिंता जताते हुए उन्होने कहा कि दिल्ली को पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण की प्रतिकूल स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। श्री हुसैन ने सर्वोच्च न्यायालय के 9 अक्टूबर 2017 के उन आदेशों पर जिन में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है इन आदेशों की सख्ती से पालन करने के लिए भी निर्देश दिए।
उन्होंने पर्यावरण विभाग को निर्देश दिए कि वे विभागीय निरीक्षण दस्तों को दिल्ली के विभिन्न बाजारों में भेजे जो यह सुनिश्चित करेंगे कि पटाखों के विक्रेताओं की जानकारी दिल्ली पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए जल्द से जल्द दे दें। इसके अतिरिक्त दिल्ली सरकार का पर्यावरण विभाग जनता मे पटाखों के विरुद्ध जागरूकता अभियान आयोजित कर रहा है।