नोएडा में बढ़ते प्रदूषण के चलते स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं 8 नवंबर तक होगी ऑनलाइन

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में खराब हवा और वायु प्रदूषण को लेकर एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है;

Update: 2022-11-04 05:27 GMT

नोएडा। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में खराब हवा और वायु प्रदूषण को लेकर एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा जारी किया आदेश में कक्षा 1 से लेकर 8 तक की सभी कक्षाएं 8 नवंबर तक ऑनलाइन चलाई जाएंगी और 9 वी से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं यथासंभव ऑनलाइन चलाने के आदेश जारी किए गए हैं। नोएडा में ये आदेश बढ़ते हुए पोलूशन को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी किया गया है।

जानकारी के मुताबिक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 8 नवंबर तक किए गए बंद। बच्चों की ऑनलाइन जारी रहेंगी कक्षाएं। कक्षा 9 से 12 तक भी सभी क्लासों को यथासंभव ऑनलाइन करने के आदेश।

इसके साथ ही आउटडोर गतिविधियां पर पूरी तरह रहेगी रोक। बच्चों को बढ़ते प्रदूषण से बचाने के लिए यह आदेश जारी किया गया है अब बच्चे अपनी कक्षाएं ऑनलाइन बैठ कर अपने घर से ही करेंगे और स्कूल जाने की उनको पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News