झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान शुरू

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए आज सुबह मतदान शुरू हो गया।;

Update: 2020-06-19 11:44 GMT

रांची । झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए आज सुबह मतदान शुरू हो गया।

मतदान शाम चार बजे तक चलेगा। इसके बाद शाम पांच बजे से मतों की गिनती होगी और देर शाम तक राज्यसभा चुनाव की दौड़ में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन, झारखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष दीपक प्रकाश और कांग्रेस के शहजादा अनवर के भाग्य का फैसला हो जाएगा।

विधानसभा के निचले तल में मतदान केंद्र बनाया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर मतदान के लिए एक बार में तीन ही मतदाता को प्रवेश की अनुमति दी गई है। चुनाव आयोग ने झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए मतदान की तिथि 26 मार्च निर्धारित की थी लेकिन कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए लॉकडाउन लागू होने के कारण चुनाव को स्थगित कर दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में वर्तमान में 79 विधायक हैं, जो राज्यसभा के मतदान में भाग लेंगे। बेरमो से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह का निधन हो जाने तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका सीट छोड़ने के बाद राज्य में दो विधानसभा सीट रिक्त हैं। पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में श्री सोरेन ने संथालपरगना के दुमका और बरहेट सीट से चुनाव लड़ा और दोनों क्षेत्र से विजयी भी हुए थे। राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए प्रथम वरीयता के आधार पर प्रत्येक उम्मीदवार को 27 मतों की जरूरत है।

झामुमो के 29 विधायकों की बदौलत राज्यसभा उम्मीदवार शिबू सोरेन की जीत नामांकन के साथ ही तय मानी जा रही है। 25 विधायकों वाली भाजपा के उम्मीदवार प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी वोटों के गणित में जीत के लिए आश्वस्त हो गए हैं। इसके अलावा श्री बाबूलाल मरांडी, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के दो विधायकों और निर्दलीय सरयू राय तथा अमित यादव के वोट पक्का होने के कारण श्री प्रकाश को 30 वोट मिलना तय माना जा रहा है। वहीं, 15 विधायकों वाली कांग्रेस के उम्मीदवार श्री अनवर की राह कठिन नजर आ रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News