थोपा गया चुनाव नागा जनता को मंजूर नहीं: एनएससीएन

नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन-आईएम) आसन्न विधानसभा चुनाव के प्रति अपने रूख को दोहराते हुए कहा है कि थोपा गया चुनाव नागा जनता को मंजूर नहीं है।;

Update: 2018-02-05 14:12 GMT

कोहिमा।  नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन-आईएम) आसन्न विधानसभा चुनाव के प्रति अपने रूख को दोहराते हुए कहा है कि थोपा गया चुनाव नागा जनता को मंजूर नहीं है।

एनएसीएन-आईएम ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा, “ नागा मुद्दे के समाधान और चुनाव को स्वीकार नहीं करने संबंधी जनता के दूरदर्शितापूर्ण निर्णय का हम पूरा समर्थन करते है।विभिन्न नागा संगठनों की कोर समिति की समझदारी सराहनीय है। ” 

संगठन ने अपने बयान में चेतावनी दी है कि नागा जनता के फैसले का विरोध करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

 


Full View

Tags:    

Similar News