सचिन पायलट ने धनखड़ को बताया ‘दबंग व्यक्तित्व वाला व्यक्ति’, कहा-इस्तीफे के इतने दिन बाद भी उनकी चुप्पी चिंताजनक

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को ‘दबंग व्यक्तित्व वाला व्यक्ति’ बताते हुए कहा है कि इस्तीफे के इतने दिन बाद भी उनकी चुप्पी हैरान करने वाली है;

Update: 2025-09-09 08:07 GMT

इस्तीफा के इतने दिन बाद भी धनखड़ की चुप्पी चिंताजनक: पायलट

रायपुर। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को ‘दबंग व्यक्तित्व वाला व्यक्ति’ बताते हुए कहा है कि इस्तीफे के इतने दिन बाद भी उनकी चुप्पी हैरान करने वाली है।

रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर सोमवार को देर रात पत्रकारों से बात करते हुए पायलट ने कहा कि धनखड़ का ‘दबंग व्यक्तित्व’ रहा है और उनके अचानक इस्तीफे की असली वजह एक दिन जरूर सामने आएगी। उन्होंने कहा कि इस्तीफे के इतने दिन बाद भी उनके बयान से कोई अवगत नहीं है, यह चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इस इस्तीफे का इस्तेमाल कर विपक्ष पर उपराष्ट्रपति चुनाव थोपा गया है।

इस दौरान चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस 15 सितंबर से एक जनहस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी। राज्य के सारे प्रमुख नेताओं की भूमिका इस अभियान में होगी।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चुनाव आयोग पर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए दबाव बनाना होगा। उन्होंने बिहार में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे पार्टी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिली है और छत्तीसगढ़ में भी पार्टी चुनावी तैयारियों के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Full View

Tags:    

Similar News