जनता कभी नहीं भूलेगी “गब्बर सिंह टैक्स”, पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए : मल्लिकार्जुन खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के “बचत उत्सव” वाले भाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता कभी नहीं भूलेगी “गब्बर सिंह टैक्स”, पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए;

Update: 2025-09-21 13:00 GMT

नई दिल्ली। मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के “बचत उत्सव” वाले भाषण पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता कभी नहीं भूलेगी “गब्बर सिंह टैक्स”, पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए।

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि नौ सौ चूहे खाकर, बिल्ली हज को चली !

खरगे ने आगे लिखा- आपकी सरकार ने कांग्रेस के सरल और कुशल GST के बजाय, अलग-अलग 9 स्लैब से वसूली कर “गब्बर सिंह टैक्स” लगाया और 8 साल में ₹55 लाख करोड़ से ज़्यादा वसूले।

अब आप ₹2.5 लाख करोड़ के “बचत उत्सव” की बात कर के जनता को गहरे घाव देने के बाद मामूली बैंड ऐड लगाने की बात कर रहे हैं !

जनता कभी नहीं भूलेगी कि आपने उनके दाल-चावल-अनाज, पेंसिल, किताबें, इलाज, किसानों के ट्रैक्टर — सबसे GST वसूला था।

आपकी सरकार को तो जनता से माफ़ी माँगनी चाहिये!

Full View

Tags:    

Similar News