बीजेपी कार्यालय में दिखी नीतीश कुमार की तस्वीर, एनडीए ने दिया एकजुटता का संदेश

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में जेडीयू के बाद अब बीजेपी ने एक बड़ा सियासी संदेश देते हुए पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई है। यह कदम एनडीए की एकजुटता को दर्शाने और आगामी चुनाव से पहले साझा रणनीति की झलक देने के रूप में देखा जा रहा है;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-07-03 11:53 GMT

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में जेडीयू के बाद अब बीजेपी ने एक बड़ा सियासी संदेश देते हुए पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई है। यह कदम एनडीए की एकजुटता को दर्शाने और आगामी चुनाव से पहले साझा रणनीति की झलक देने के रूप में देखा जा रहा है।

नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए गठबंधन के प्रमुख चेहरा हैं। ऐसे में उनकी तस्वीर बीजेपी दफ्तर में लगाया जाना गठबंधन के भीतर विश्वास और सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है।

राजनीतिक विश्लेषक इसे एक रणनीतिक संदेश के रूप में देख रहे हैं, जिससे यह साफ हो सके कि एनडीए मिलकर चुनाव लड़ेगा और किसी तरह की अंदरूनी खींचतान की गुंजाइश नहीं है। यह घटनाक्रम बिहार की सियासत को एक नई दिशा दे सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News