मोदी सरकार ने मानी कांग्रेस की बात, पार्टी ने आठ साल पहले किया था जीएसटी का विरोध: प्रमोद तिवारी
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने आठ साल पहले जनता पर थोपे गये जीएसटी का विरोध किया था और आज आखिरकार सरकार को इसे कम करना पड़ा है;
कांग्रेस ने आठ साल पहले किया था जीएसटी का विरोध: प्रमोद तिवारी
मिर्जापुर। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने आठ साल पहले जनता पर थोपे गये जीएसटी का विरोध किया था और आज आखिरकार सरकार को इसे कम करना पड़ा है।
नवरात्र के पहले दिन मां विंध्यवासिनी देवी के धाम में दर्शन पूजन के लिए आए प्रमोद तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने आठ साल पहले जीएसटी पूरे देश पर थोपा था । हम सबके नेता राहुल गांधी इस गब्बर सिंह टैक्स का विरोध कर रहे थे, आज प्रधानमंत्री को जीएसटी को कम करना पड़ा।
उन्होने कहा कि जीएसटी भारतीय जनता पार्टी के केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए थे। जीएसटी को ऐसा पेश कर रहे हैं जैसे किसी दूसरी सरकार ने लागू किया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध के चलते इसे आखिर में घटना ही पड़ा ।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि वोट चोरी करके केंद्र प्रदेश में सरकार बनाई गई है। राहुल गांधी चुनाव आयोग से सवाल पूछ रहे हैं जवाब दे रहे हैं भाजपा सरकार के लोग। भाजपा की सरकार देश की जनता को गुमराह कर रही है। युवाओं को रोजगार की बात नहीं कर रही है। महंगाई आसमान छू रहा है, युवा बेरोजगार है, किसान परेशान है, किसानों को खाद तक उपलब्ध नहीं कर पा रही है। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है । प्रमोद तिवारी ने कहा कि मां विंध्यवासिनी देवी प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि दे। उनके यहां आने पर स्थानीय कांग्रेसियों ने स्वागत किया।