जवानों के खून पर राजनीति निंदनीय : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जवानों के खून पर की जा रही राजनीति में शामिल होने की कड़ी निंदा की;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जवानों के खून पर की जा रही राजनीति में शामिल होने की कड़ी निंदा की।
सुश्री बनर्जी ने कहा,“आप जवानों के खून से चुनाव नहीं जीत सकते। जवान देश के लिए अपना खून बहाते हैं, देश की सेवा करते हैं और राजनीति में शामिल नहीं होते। मैं शहीदों पर राजनीति करने की कड़ी निंदा करती हूं।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सशस्त्र सेनाओं, शहीदों के साथ खड़े हैं। हम शांति के पक्षधर हैं। हम देशवासियों के साथ खड़े हैं। हम मोदी के खिलाफ हैं। मोदी ने भाजपा को एक निजी संगठन में तब्दील कर दिया है।”
उन्होंने कहा,“जब भी कोई मोदी बाबू के खिलाफ कुछ कहता है तो उस व्यक्ति को पाकिस्तान के समर्थन के रूप में प्रचारित किया जाता है। मेरे पिताजी एक स्वतंत्रता सेनानी थे। मुझसे उनसे देशभक्ति सिखने की आवश्यकता नहीं है।”
इस बीच पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलिप घोष ने भारतीय वायु सेना के बालाकोट हमले पर सवाल उठाने के लिए सुश्री बनर्जी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष सुश्री बनर्जी पर पाकिस्तान के नेता की तरह बात करने का आरोप लगाते हुए कहा,“सुश्री बनर्जी जैसे नेता देश को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।”
श्री घोष ने यहां भाजपा मुख्यालय में कहा, जब पूरा देश सशस्त्र सेनाओं की ओर से पुलवामा हमले का बदले को स्वीकार कर रहा है तो सुश्री बनर्जी हवाई हमले के सबूत मांग रही हैं।