मकान खाली कराने कट्टा अड़ाकर बाहर फेंक दिया सामान
पीड़ित परिवार की महिला श्रीमती ईशा कुशवाहा ने अपनी बेटी को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं आईजी कार्यालय में पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सुरक्षा की भी मांग की
बिलासपुर। दस दिन पूर्व राजकिशोरनगर में एक नेता द्वारा महिला और बच्चे पर कट्टा अड़ाकर मकान खाली कराने के साथ घर का सामान बाहर फेंकने के मामले में सरकंडा पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित परिवार की महिला श्रीमती ईशा कुशवाहा ने अपनी बेटी को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं आईजी कार्यालय में पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सुरक्षा की भी मांग की है।
पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा से मुलाकात की तथा ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ मारपीट एवं धमकी बच्ची को कट्टा अडाकर जबरिया घर का सामान बाहर फेंकने नकदी रकम ले जाने एवं जेवर की लूट की शिकायत की है। इसके पहले भी पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत की थी लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है, जिससे आक्रोश व्याप्त है। ईशा कुशवाहा का कहना है कि जिस मकान में वे लोग रह रहे थे स्टेट बैंक अधिकारी शाहिद उल्ला का था किराए में रहते हुए शाहिद उल्ला ने इस मकान को बेचने के लिए घनश्याम कुशवाहा से सौदा किया था, लेकिन बाद में मकान मालिक ने अधिक दाम पर दूसरे को घर बेचने सौदा कर लिया।
इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में पूर्व में विवाद हुआ था तथा 15 अक्टूबर को मनोज वर्मा अपने साथियों के साथ मकान को जबरिया खाली कराने घर पहुंचा तथा घर के अंदर घुसकर धमकाते हुए मारपीट करते हुए दो साल की बेटी पर कट्टा अड़ा दिया तथा विरोध करने पर मनोज वर्मा ने ईशा कुशवाहा को जान से मारने की धमकी दी एवं छेड़छाड़ करते हुए उसके साथियों 20-25 लड़कों ने घर का सामान गाड़ियों में भरकर बाहर फेंक दिया तथा जबरिया गाड़ी में बिठाकर मोपका भेज दिया। ईशा का कहना है कि घर में रखे सामान सोने-चांदी के जेवर एवं नकद 2 लाख रुपए भी आरोपियों ने लूट लिया।
इस मामले में ईशा कुशवाहा सरकंडा थाने पहुंची तथा घटना की जानकारी दी। ईशा का कहना है कि मकान खाली कराने आए राजेंद्र वर्मा तथा उसके साथियों ने छेड़छाड़ की कोशिश की एवं लूट की घटना को अंजाम दिया।
पूरी घटना पीड़ित महिला ने आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा को बताई है। पुलिस से इस मामले में न्याय दिलाने की मांग की है। अर्चना झा ने जांच कराने के निर्देश दिए हैं।