बंगाल में पुलिस पर राजनीतिक दबाव है चिंतनीय: जगदीप धनखड़
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में पुलिस पर राजनीतिक दबाव से बने भयावह परिदृश्य पर चिंता जतायी है;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में पुलिस पर राजनीतिक दबाव से बने भयावह परिदृश्य पर चिंता जतायी है।
जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा,“ राजनीतिक और समाज के अन्य चिंतित लोगाें द्वारा वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार्यप्रणाली की ओर ध्यान आकर्षित कराना चिंतनीय और परेशान करना वाला है। राज्य में भयावह परिदृश्य बना हुआ है और राजनीतिक पक्षपात का बोलबाला है। पुलिस और गृह विभाग इसके साथ समझौता कर रहा है। ऐसे में राज्य में निष्पक्ष चुनाव हो पाने पर सवालिया निशान खड़ा होता है। इसमें अधिकारियों के नाम क्यों हैं, प्रशासन को क्यों घसीटा जा रहा है। ”
Deeply concerned and disturbed at video @MamataOfficial -attention drawn by political & otherwise worried quarters.
Alarming scenario!’ POLITICAL NEUTRALITY’ @WBPolice @HomeBengal being compromised & political commitment promoted.
This aberration augurs ill for fair election. pic.twitter.com/EYZK8468AO