राजनीतिक दलों की सदस्यता को आधार कार्ड से जोड़ा जाए: बसपा

 बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अम्बैठ राजन ने राजनीतिक दलों की सदस्यता को आधार कार्ड से संबद्ध करने की मांग की;

Update: 2018-07-12 14:20 GMT

नयी दिल्ली।  बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अम्बैठ राजन ने राजनीतिक दलों की सदस्यता को आधार कार्ड से संबद्ध करने की मांग करते हुए आज कहा कि इससे भ्रष्टाचार, काला धन और चुनावी गड़बड़ियां रोकने में मदद मिलेगी।

राजन ने मुख्य चुनाव आयुक्त आेमप्रकाश रावत को लिखे एक पत्र में कहा है कि कई राजनीतिक दल अपने सदस्यों की फर्जी सूचियां दिखाते हैं और चुनावी चंदे भी में भारी धांधली करते हैं। इसके जरिए काले धन को भी सफेद किया जा रहा है। कुुछ राजनीतिक दल अपने सदस्यों की झूठी सूचियां दर्शाकर चंदा एकत्र करते हैं। 

उन्हाेंने कहा कि चुनाव आयोग को फर्जी सदस्याें पर रोक लगानी चाहिए और सदस्यों के प्रमाणन के लिए प्रभावी प्रणाली लागू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की सदस्यता को आधार कार्ड से जोड़ा जाना चाहिए। राजनीतिक दलों के सदस्यों की सूची दलों की वेबसाइट के साथ साथ चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित की जानी चाहिए। 

Full View

Tags:    

Similar News