पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में आज सुबह सागर लोकायुक्त के एक दस्ते ने एक सहायक पुलिस आरक्षक को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-09-27 14:42 GMT

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में आज सुबह सागर लोकायुक्त के एक दस्ते ने एक सहायक पुलिस आरक्षक को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त पुलिस सूत्रों ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस सागर के दस्ते ने जिले के मोहनगढ़ थाने के एएसआई मोहन पाण्डे को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने अपने थाना क्षेत्र के गांव मोगना के रहने वाले घनश्याम यादव से जमानत के नाम पर ये रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News