करंट लगने से पुलिसकर्मी की मौत
बिहार में दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना के चूनाभट्टी मुहल्ला में एक पुलिसकर्मी की करंट लगने से मौत हो गयी।;
दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना के चूनाभट्टी मुहल्ला में एक पुलिसकर्मी की करंट लगने से मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) योगेंद्र कुमार ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर कल रात चूनाभट्टी मोहल्ला निवासी शराब कारोबरी अनिल कुमार के घर छापेमारी की जा रही थी तभी पुलिसकर्मी अभिषेक कुमार जयसवाल (38) बिजली के तार के संपर्क में आ गये जिससे उनकी करंट लगने से मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभिषेक कुमार जयसवाल दिसंबर 2018 में विश्वविद्यालय थाना में प्रतिनियुक्त हुए थे। वह भागलपुर जिले के कहलगांव थाना के कारीकादो गांव के निवासी थे। मृतक पुलिसकर्मी श्री जयसवाल के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस लाइन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है जिसे लेकर वे गांव चले गये हैं।