देवरिया में महिला सिपाही को आत्महत्या करने के उकसाने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के देवरिया में महिला सिपाही को आत्महत्या करने के उकसाने के आरोप में एक आरोपी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2019-09-28 13:13 GMT

देवरिया । उत्तर प्रदेश के देवरिया में महिला सिपाही को आत्महत्या करने के उकसाने के आरोप में एक आरोपी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सदर कोतवाली परिसर में बने सरकारी मकान में एक महिला सिपाही जुलेखा खातून ने फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक सिपाही के पिता मुमताज की तहरीर पर सदर कोतवाली में तैनात बस्ती जिला निवासी वीरेंद्र कन्नौजिया और पुलिस लाईन में तैनात महिला आरक्षी प्रिती यादव के खिलाफ धारा 306 का मुकदमा लिखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार की शाम आरोपी सिपाही वीरेंद्र कन्नौजिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर,उसको निलंबित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News