आग लगने से पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त

पुरानी जीटी रोड स्थित विश्राम गृह में खड़ी पुलिस एक गाड़ी में अचानक धुआं निकलना शुरु हो गया और देखते देखते गाड़ी से आग की लपटें निकलनी शुरु हो गई;

Update: 2018-03-17 13:46 GMT

होडल। पुरानी जीटी रोड स्थित विश्राम गृह में खड़ी पुलिस एक गाड़ी में अचानक धुआं निकलना शुरु हो गया और देखते देखते गाड़ी से आग की लपटें निकलनी शुरु हो गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तव तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

गाड़ी में आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। विश्राम गृह में रहने वाले लोगों ने समरसिवल के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तव तक पुलिस की गाड़ी जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। आग लगने का ज्ञात नहीं हो सका है। स्थानीय विश्राम गृह में सुबह के समय शहर के काफी महिला पुरुष घूमने के लिए पहुंचते हैं।

शुक्रवार की सुबह विश्राम गृह में खड़ी पुलिस की सूमो गाड़ी से धुआं निकलते देखा और मामले की सूचना थाना पुलिस और दमकल विभाग को दी। हालांकि दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले कुछ पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया।

बाद में मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। शार्ट सर्किट के कारण पुलिस की गाड़ी में आग लगने की घटना हुई है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग को अवगत कराया गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।  आग लगने से गाडी काफी क्षतिग्रस्त हुई है। 
                       

Tags:    

Similar News