मुजफ्फरपुर में दुष्कर्म पीड़िता को जलाने के आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस
पीड़िता का मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति नाजुक बताई जाती है।;
मुजफ्फरपुर। बिहार के बक्सर में दुष्कर्म के बाद जलाई गई पीड़िता की राख अभी ठंढी भी नहीं हुई थी कि मुजफ्फरपुर जिले में अहियापुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर गांव में ऐसा ही एक वाकया पेश आया, जिसमें पुलिस गिरफ्तार मुख्य आरोपी को रिमांड पर लेने का आग्रह न्यायालय से करेगी।
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने आज यहां बताया कि नाजिरपुर गांव में शनिवार की रात 23 वर्षीय पीड़िता के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म का प्रयास किया लेकिन विरोध के कारण जब वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हुआ तो उसने युवती को आग लगा दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता का मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति नाजुक बताई जाती है।
श्री जयंतकांत ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में गहन अनुसंधान और पूछताछ के लिए पुलिस न्यायालय से आरोपी को पुलिस रिमांड पर सौंपे जाने का आग्रह करेगी।
इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाजिरपुर गांव में शनिवार की रात युवती को घर में अकेला देखकर पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने युवती को आग के हवाले कर दिया। पीड़िता लगभग 50 प्रतिशत जल गई है। उसे मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है। चिकित्सकों ने पीड़िता की हालत काफी नाजुक बताई है।
वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी पिछले तीन साल से उनकी पुत्री को परेशान कर रहा था। उसके उत्पीड़न और धमकियों से परेशान होकर उनकी पुत्री ने कॉलेज जाना भी बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि पीड़िता उनकी सबसे छोटी पुत्री है। जब आरोपी ने घर में प्रवेश किया तब वह अकेली थी।
पीड़िता की मां ने बताया कि दुष्कर्म के प्रयास में विफल रहने पर आरोपी ने उनकी पुत्री की हत्या करने की नीयत से उसके शरीर में आग लगा दी। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी के पिता का स्थानीय स्तर पर काफी दबदबा है और उनके परिवार को काफी धमकियां भी मिल रही हैं।
तेलंगाना के हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर उसके शव को जला देने की खौफनाक वारदात की तरह ही बिहार के बक्सर में भी 03 दिसंबर 2019 को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से पेट्रोल छिड़क कर शव को जलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया ।
बक्सर जिले के ईटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव में पिछले मंगलवार की सुबह बधार से नाबालिग का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी का शव बरामद किया। शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि उसकी गोली मारकर हत्या करने के बाद अपराधियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को पेट्रोल डाल कर जलाने का भी प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इसी बीच शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी. एन. चौबे ने रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म तथा उसके बाद उसकी हत्या की पुष्टि की गई।