मोटो जीपी बाइक रेस को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करने जुटी

आयोजक के साथ पुलिस अधिकारियों ने बुद्ध इंटरनेषनल सर्किट का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का खाका खींचा

Update: 2023-07-11 09:20 GMT

ग्रेटर नोएडा। देश में पहली बार ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट होने वाले मोटो जीपी बाइक रेस की सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करने में पुलिस जुट गई है। यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र के बुद्ध इण्टरनेशनल सर्किट मे 22 से 24 सितंबर को होने वाले प्रस्तावित मोटो जीपी रेस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाने को लेकर सोमवार अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्धनगर, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय ग्रेटर नोएडा, प्रभारी निरीक्षक दनकौर द्वारा जेपी एसोसिएट ग्रुप एवं आयोजन कर्ता कंपनी फेयर स्ट्रीट स्पोटर्स के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मोटो जीपी बाइक रेस आयोजन से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन के अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई’।

देश में पहली बार मोटो जीपी बाइक रेस बीआईसी में 22 से 24 सितंबर तक होगी। इसकी तैयारी तेज हो गई हैं। सात जुलाई को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस आयोजन की तैयारी को लेकर ऑनलाइन बैठक की थी। इसमें स्पेनिश कंपनी डोर्ना स्पोट्र्स,फेयरस्ट्रीट स्पोट्र्स, यमुना प्राधिकरण के अफसर और शासन के अधिकारी शामिल हुए। इसमें मोटो जीपी बाइक रेस को लेकर हर मुद‘दे पर चर्चा हुई।

 

बीआईसी में ट्रैक में बदलाव का काम 15 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। आयोजकों सरकार से फार्मूला-1 कार रेसिंग ट्रैक में बदलाव में आए 18 करोड़ रुपये को देने, 10 करोड़ रुपये की स्पांसरशिप, पांच करोड़ रुपये सांस्कृतिक विभाग, पांच करोड़ रुपये सूचना विभाग और तीन करोड़ रुपये होर्डिंग-बैनर लगाने के लिए देने की मांग की। अफसरों ने ने कहा कि एसजीएसटी से छूट मिलेगी। इस इवेंट से जुड़े विज्ञापन सूचना विभाग जारी करेगा।

स्पेनिश कंपनी डोर्ना स्पोट्र्स और भारतीय कंपनी फेयरस्ट्रीट स्पोट्र्स मिलकर यहां रेस कराएंगे। मोटो जीपी को लेकर अब पुलिस आयोजन के साथ मिलकर आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न रह जाए इसको लेकर खाका तैयार करने में जुट गई। सितंबर माह में ग्रेटर नोएडा मोटो जीपी से एक सप्ताह जी-20 का आयोजन होगा। इंडिया एक्सपो मार्ट में ट्रेड फेयर का भी आयोजन किया जाना। ऐसे में पुलिस के लिए सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ी चुनौती होगी।

Full View

Tags:    

Similar News