पुलिस ने दो बदमाशों को मारी गोली, दोनों पर दर्जनों मुकदमें है दर्ज
एक के बाद दो मुठभेड़ में नोएा पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ़तार किया है;
नोएडा। एक के बाद दो मुठभेड़ में नोएा पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ़तार किया है। पहली मुठभेड़ थाना फेज- 1 क्षेत्र में हुई। मुठभेड़ सेक्टर-15ए नाले के पास हुई। इसमें उस्मान उर्फ पुंटा पुत्र हबीब निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली को गोली लगी। बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया था। बदमाश पर दिल्ली एनसीआर में एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। इसका आपराधाक इतिहास खंगाला जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि सवा बराह बजे मो साइद सेक्टर-8 होटल से स्वानी फर्नीचर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान एक सफेज रंग की स्कूटी सवार ने पीछे से आकर इनका मोबाइल छीन लिया। रात में बैरियर चेकिंग की जा रही थी। ऐसे में पहले धर्मकांटा के पास रोकने का प्रयास किया गया । वहां से भाग गया। इसके बाद आगे गोलचक्कर के पास दिल्ली की ओर भागने का प्रयास किया।
शनि मंदिर के पास बदमाश को गोली मारी गई। वह स्कूटी से गिर गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक तमंचा और लूट के तीन मोबाइल फोन बदामद किए गए। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि दूसरी मुठभेड़ सेक्टर 39 पुलिस व लुटेरे बदमाश शाहरुख पुत्र इदरीश निवासी सेक्टर 12 मिर्जापुर के साथ हुई।
मुठभेड़ के बाद बदमाश को सेक्टर 97 सर्विस रोड पर शनिदेव मंदिर अंडरपास से गिरफ्तार किया गया। बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने पैर में गोली मारी।बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। इसके खिलाफ तीन तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमें गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद के विभिन्न थानों में दर्ज है। ये 2016 में कैश लूट की एक घटना में भी जेल भी जा चुका है। इसके पास से दो मोबाइल बरामद किए गए है।