बिहार : पुलिस ने जब्त की 50 लाख की विदेशी शराब 

बिहार में समस्तीपुर जिले से पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी कर 841 कार्टन विदेशी शराब बरामद करी है।;

Update: 2019-06-14 15:02 GMT

समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिले से पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी कर 841 कार्टन विदेशी बिहार में समस्तीपुर करी है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर कल रात जिले के चकमेहसी थाना के सोमनाहा बड़ा टोला मे छापेमारी करी गई।

इस दौरान ट्रक पर लदी 600 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। मौके से ट्रक से शराब उतार रहे चार मजदूरों को गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि जिले के सिंधिया थाना के सालेगांव में कल रात वाहन जांच के दौरान ट्रक पर लदी हरियाणा निर्मित 241कार्टन विदेशी

बरामद की गयी। मौके पर किसी आरोपी को  गिरफ्तार नही किया गया है। बरामद 841 कार्टन शराब की कीमत करीब 50 लाख रूपये से अधिक है।

Full View

Tags:    

Similar News