सहारनपुर में पुलिस ने मांस से भरा एक ट्रक जब्त
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के नकुड क्षेत्र मे पुलिस ने मांस से भरा एक ट्रक जब्त किया है हालांकि मांस तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफर हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-05 14:16 GMT
सहारनपुर । उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के नकुड क्षेत्र मे पुलिस ने मांस से भरा एक ट्रक जब्त किया है हालांकि मांस तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफर हो गये।
पुलिस अधीक्षक विधासागर ने आज यहां बताया कि क्षेत्र में कल रात गाजर से भरा एक ट्रक अचानक पलट गया जिससे गाजरों के नीचे छिपा कर ले जाया जा रहा मांस सड़क पर फैल गया।
क्षेत्रीय नागरिकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया हालांकि ट्रक सवार वहां से भाग निकले।
उन्होने बताया कि पशु चिकित्सक से मांस की जांच करायी जा रही है। ट्रक के नम्बर के अाधार पर पुलिस तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।