फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले की पुलिस को तलाश

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में एक युवक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है।;

Update: 2019-11-10 12:22 GMT

महोबा । उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में एक युवक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अयोध्या विवाद पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिहाज से प्रशासन ने तमाम महत्वपूर्ण कदम उठाए थे। इसी कड़ी में पुलिस का मीडिया सेल कड़ी निगरानी बरत रहा था। उच्चतम न्यायालय का निर्णय आते ही मुकेश राजपूत ने प्रशासनिक दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अपने फेसबुक एकाउंट में अनर्गल एवं आपत्तिजनक टिप्पणियां दर्ज कर माहौल खराब करने की कोशिश की।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में आरोपी युवक के खिलाफ सदर कोतवाली में 295 आईटीएक्ट 67 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News