दिल्ली के गाज़ीपुर और टीकरी बॉर्डर से पुलिस ने हटाई बैरिकेडिंग, जल्द रास्ता खुलने की उम्मीद
दिल्ली के 2 बॉर्डर पर इस समय बहुत हलचल है। दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर के फ्लाईओवर से बैरिकेडिंग हटानी शुरू कर दी है;
By : एजेंसी
Update: 2021-10-29 10:24 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के 2 बॉर्डर पर इस समय बहुत हलचल है। दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर के फ्लाईओवर से बैरिकेडिंग हटानी शुरू कर दी है। बॉर्डर पर से कंटीले तार, नुकीली कीलें और पुलिस की बैरिकेडिंग हटाई जा रही है।
कल टिकरी बॉर्डर से भी बैरिकेडिंग हटाई थी। बता दें कि पिछले 11 महीने से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसानों का आंदोलन चल रहा है जिसकी वजह से ये रास्ता बंद था।
दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।