पुलिस ने कुएं से युवक का शव किया बरामद
बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के शोखो गांव स्थित एक कुएं से पुलिस ने आज युवक का शव बरामद किया है । ;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-08 16:05 GMT
जमुई। बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के शोखो गांव स्थित एक कुएं से पुलिस ने आज युवक का शव बरामद किया है ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गांव के नीम टोला स्थित सूखे कुएं से एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र निवासी सुनील खैरवार के रूप में की गयी है ।
शव को पोटस्टर्माटम के लिये भेज दिया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है ।