औरैया में पुलिस कर्मियों ने आतंकवाद का डटकर विरोध करने की ली शपथ

उत्तर प्रदेश में औरैया की पुलिस ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आतंकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करने एवं आपसी सद्भाव बनाये रखने की शपथ ली।;

Update: 2020-05-21 14:23 GMT

औरैया । उत्तर प्रदेश में औरैया की पुलिस ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आतंकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करने एवं आपसी सद्भाव बनाये रखने की शपथ ली।

पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने ककोर मुख्यालय पर 21 मई आतंकवाद विरोधी दिवस पर जिले के पुलिस कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए शपथ दिलायी कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा व सहनशक्ति की परम्परा में दृढ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांन्ति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में शान्ति सुरक्षा बनाये रखने के लिए सभी पुलिस कर्मी अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करें।
 

Full View

Tags:    

Similar News