मप्र के महिला कॉलेजों में पुलिस चौकी बनेगी

मध्यप्रदेश के महिला महाविद्यालयों में छात्राओं व प्राध्यापिकाओं की सुरक्षा और निगरानी के लिए महिला पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी;

Update: 2019-09-22 20:04 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के महिला महाविद्यालयों में छात्राओं व प्राध्यापिकाओं की सुरक्षा और निगरानी के लिए महिला पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। यह निर्णय उच्च शिक्षा विभाग ने लिया है। इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखे गए हैं।

आज आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर राज्य में कन्याओं की शैक्षणिक संस्थाओं, महिलाओं के कामकाज वाले क्षेत्रों को चिह्न्ति कर वहां पुलिस चौकी की स्थापना और उन क्षेत्रों पर महिला गश्त की व्यवस्था करने की बात कही है।

उच्च शिक्षा विभाग ने प्राचार्य को महाविद्यालय में छात्राओं की समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। समिति की बैठक में छात्राओं के हस्ताक्षर सहित सुरक्षा संबंधी सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।

साथ ही बताया गया है कि सभी कन्या महाविद्यालयों के कॉमन एरिया में (जिसमें निजता भंग ना हो) विशेष तौर पर प्रवेश-द्वार और निर्गम-द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इसके अलावा, इन संस्थाओं में पिछले दो वर्षो में यदि कोई गंभीर घटना घटित हुई है तो घटना में शामिल लोगों पर क्या कार्रवाई की गई, यह जानकारी स्थानीय कलेक्टर और पुलिस प्रशासन को दें।

पत्र में यह भी कहा गया है कि कन्या महाविद्यालय और कन्या छात्रावासों में काम कर रहे सभी संविदा कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराया जाए। प्राचार्य को अपने महाविद्यालय और छात्रावास में पूर्व में की गई सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी उच्च शिक्षा आयुक्त को निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराना होगा।
 

Full View

Tags:    

Similar News