पुलिस के अफसरों के तबादले, 2 डी एसपी रायपुर से हटाए गए

2 थाना प्रभारियों समेत 6 अफसरों के पदस्थापना में बदलाव;

Update: 2023-01-23 20:25 GMT

रायपुर। रायपुर पुलिस के अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। एसएसपी ैैप्र्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी किया है। दो डीएसपी रायपुर से बस्तर और धमतरी भेजे गए हैं। इनमें संतोष जैन और मोहसीन खान शामिल हैं।

गोल बाजार और सिविल लाइंस के थाना प्रभारियों को बदला गया है। कुछ चौकी प्रभारी और सब इंस्पेक्टर्स को भी पुराने थानों से हटाकर नई जगहों पर भेजा गया है। गोलबाजार के सुदर्शन धु्रव को तिल्दा भेजा गया है।

सिविल लाइंस के प्रभारी योगेश कश्यप अब गोल बाजार के प्रभारी होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News