बिहार : बकाया मानदेय भुगतान की मांग कर रहे वार्ड सचिवों पर पुलिस ने भांजी लाठियां
राज्यभर से पटना पहुंचे वार्ड सचिव बकाया मानदेय भुगतान और स्थायी नौकरी की मांग को लेकर पहले गांधी मैदान में एकत्र हुए और जमकर प्रदर्शन किया;
पटना। बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर गुरुवार को राज्यभर के वार्ड सचिव अपना बकाया मानदेय भुगतान और नौकरी स्थायी करने की मांग को लेकर उतरे थे, लेकिन इन पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और इन्हें हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा।
राज्यभर से पटना पहुंचे वार्ड सचिव बकाया मानदेय भुगतान और स्थायी नौकरी की मांग को लेकर पहले गांधी मैदान में एकत्र हुए और जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद ये सभी विधानसभा घेराव करने के लिए विधानसभा की ओर बढ़ने लगे।
पुलिस ने लगाकर इन प्रदर्शनकारियों को जे पी गोलंबर के पास रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को बहुत समझाने की कोशिश की गई। इन्हें रोकने के लिए पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया और अंत में पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस शंतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया, जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। वार्ड सचिवों का कहना है कि पिछले 4 साल से हम लोग काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि वार्ड के अंतर्गत होने वाले सभी विकास कायरे को करवाया जाता है, लेकिन मानदेय नहीं दिया जाता है।