ट्रैफिक पुलिस के उत्पीड़न की जांच कर रही है पुलिस
दिल्ली पुलिस ने आज कहा कि एक ट्रैफिक पुलिस का वीडियो, जिसमें वह अपने सीनियर पर उसे उत्पीड़न करने का आरोप लगा रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-05 19:53 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आज कहा कि एक ट्रैफिक पुलिस का वीडियो, जिसमें वह अपने सीनियर पर उसे उत्पीड़न करने का आरोप लगा रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
आज अपलोड किए गए इस वीडियो में, यह ट्रैफिक पुलिस रोते हुए नजर आ रहा है और आरोप लगा रहा है कि एक एसीपी रैंक ऑफिसर द्वारा उसे काम से अनुपस्थित चिह्न्ति किया गया है।
संयुक्त पुलिस उच्चायुक्त (ट्रैफिक) के. जगनदीसन ने बताया कि वे मामले की छानबीन कर रहे हैं और पूछताछ पूरी करने के बाद ही इस पर टिप्पणी देंगे।