पुलिस ने टॉप टेन भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की
पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती बहराइच और श्रावस्ती जिलों में पुलिस ने टॉप टेन भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-10 11:45 GMT
सिद्धार्थनगर। पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती जिलों में पुलिस ने टॉप टेन भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
गाेरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा ने आज यहां बताया कि सभी जिलों में टॉप टेन भू माफियाओं की सूची तैयार की जा रही है। भूमाफियाओं के खिलाफ थानों में दर्ज मुकदमों का विवरण इकट्ठा किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि सभी टॉप टेन भू माफियाओं के खिलाफ दर्ज मुकदमों की विवेचना कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।
गोरखपुर पुलिस जोन के सभी जिलों में सरकारी संपत्तियों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने की कार्रवाई भी शुरू की जा चुकी है।