नोएडा में मुठभेड़: बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ एक को लगी गोली, 11 मुकदमे है दर्ज
पुलिस ने घेराबंदी कर पुलिस ने बदमाशों पर फायर किया। जिसमें संदिग्ध बदमाशों में से एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।;
नोएडा: थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाजिदपुर टी पॉइट पर एक काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। इस पर दोनों व्यक्ति नहीं रुके। तेजी से गंदा नाले से होते हुए डबल सर्विस रोड सेक्टर-168 की तरफ भागे। पुलिस द्वारा उक्त बदमाशों का पीछा किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया।
पुलिस ने घेराबंदी कर पुलिस ने बदमाशों पर फायर किया। जिसमें संदिग्ध बदमाशों में से एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान बादल पुत्र अशोक निवासी गली नंबर-1, विजयनगर जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। वहीं फरार बदताश की पहचान चिराग हुई है। तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है। घायल बदमाश के खिलाफ दिल्ली एनसीआर में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास आदि के 11 मुकदमे दर्ज है।
बदमाश कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर , एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। स्प्लेंडर बाइक चोरी की बताई जा रही है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।