सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र में आज एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-08-04 16:46 GMT

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र में आज एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। 

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ग्राम तमरसेपुर में एसओजी टीम और चांदा पुलिस के संयुक्त अभियान में उपनिरीक्षक रतन शर्मा और रंजीत पाठक घायल हो गये।

मुड़भेड़ में दो अपराधी भी घायल हो गये जबकि एक अपराधी भागने में सफल हो गया। घायल अपराधी की पहचान सत्यनरायण निवासी मिश्रौली थाना बहलगंज, गोरखपुर तथा सुनील निवासी खावासपुर, थाना किशनगढं, जिला-आरा, बिहार के रूप में कई है। 

उन्होने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों की हत्या और लूट समेत विभिन्न मामलों में पुलिस को अर्से से तलाश थी। 

Full View

Tags:    

Similar News