शराब के अवैध कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

चुनावी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जहां निर्वाचन संबंधी तैयारियों में जुटा है, वहीं जिला पुलिस इनदिनों अवैध शराब के कारोबार को नियंत्रित करने की कवायद में जुट गई

Update: 2018-09-07 12:37 GMT

 गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ चुनाव पूर्व पुलिस ने छेड़ा अभियान 
जांजगीर। चुनावी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जहां निर्वाचन संबंधी तैयारियों में जुटा है, वहीं जिला पुलिस इनदिनों अवैध शराब के कारोबार को नियंत्रित करने की कवायद में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को बनाये रखने थाना प्रभारियों को लगातार वारंटियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के निर्देश दिये है। आज पुलिस ने 7 अलग-अलग प्रकरणों में करीब 100 से अधिक लीटर कच्ची शराब पकड़ी है।  जिसमें 70 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास तीन अलग-अलग प्लास्टिक के जेरीकेन में रखे शराब के साथ एक बाईक भी जब्त की गई। 
  

 पुलिस द्वारा आज अलग-अलग थानों में आबकारी एक्ट के तहत 7 प्रकरण बनाये गये, जिसमें शिवरीनारायण थानांतर्गत ग्राम खोरसी में दो व्यक्तियों से अवैध रूप से महुआ शराब बेचने के दौरान पकड़ा गया और उनके पास से लगभग 70 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। मामले में पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में आये दिन बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेचने की खबर पुलिस को थी। लेकिन हर बार अवैध शराब बेचने वाले लोगों द्वारा पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहे थे। तभी आज मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की बड़ी मात्रा में महुआ कच्ची शराब लेकर बेचने के लिए परिवहन किया जा रहा है। जिस पर टीम बनाकर घेराबंदी किया गया। जहां सोल्ड मोटर सायकल पल्सर में अलग-अलग जेरीकेन में रखे कच्ची महुआ शराब को जांच के दौरान पकड़ा गया। जो लगभग 70 लीटर कीमत 7 हजार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत खोरसी निवासी तुलसी गोड़ पिता खोलबहरा एवं रामकुमार गोड़ पिता लच्छराम को गिरफ्तार कर जेल भेजा साथ ही परिवहन के लिए प्रयुक्त वाहन को भी जब्ती बनाया गया है। चंद्रपुर थाना में भी आज आबकारी एक्ट के तहत दो प्रकरण बनाया गया।

जिसमें मंदिर के पास रहने वाले अश्वनी उर्फ पप्पू बड़कू के द्वारा पुलिस ने 8 पाव विस्की एवं 6 पाव देशी शराब जब्त किया गया। वहीं वार्ड नंबर 4 में रहने वाले आशीष कुमार पिता कमलेश से पुलिस ने जांच के दौरान 13 पाव कच्ची शराब बरामद की गई। आबकारी एक्ट के एक अन्य प्रकरण में थाना बलौदा के ग्राम खरमोरा में दूजराम पिता जेठूराम धनवार के यहां पुलिस द्वारा छापेमार कार्रवाई के दौरान 3 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। ग्राम बिर्रा में भी पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट का एक प्रकरण दर्ज किया गया, जहां तुलसीडीह निवासी अमृतलाल पिता रविदास जाटवर के घर जांच के दौरान पुलिस द्वारा 17 लीटर शराब पाया गया। वहीं मालखरौदा थाना में मोती भारद्वाज पिता रामलाल के यहां पुलिस द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब रखे जाने पर धर-पकड़ की कार्रवाई की गई और 7 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। सभी प्रकरणों में पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत जेल दाखिल किया गया है। 
 

कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार 
32 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ युवक को पकड़ा गया है, जिससे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह मामला भोथिया का है, जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई किया। तब आरोपी 28 वर्षीय संपत कुमार पिता लालसाय चंद्रा निवासी भोथिया को 32 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तार करने के पश्चात न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दी गई है।

Tags:    

Similar News