चार शराब तस्कर को पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में शराब बरामद
रोज कोई न कोई थाना क्षेत्र से शराब माफियों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी हो रही है फिर भी यह आलम है कि शराब माफिया बिल्कुल भी गैर राज्यों से अवैध शराब की तस्करी करनी नहीं छोड़ रहे है;
गाजियाबाद। रोज कोई न कोई थाना क्षेत्र से शराब माफियों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी हो रही है फिर भी यह आलम है कि शराब माफिया बिल्कुल भी गैर राज्यों से अवैध शराब की तस्करी करनी नहीं छोड़ रहे है और पुलिस की नाक में दम कर रखा है। लेकिन पुलिस भी इनकी रोज धरपकड़ कर रही है।
इसी क्रम में खोड़ा पुलिस ने गुरुवार को देर रात गैर राज्यों की शराब लाकर खोड़ा में बेचने व तस्करी करने वालो में चार शराब तस्करों को पुलिस ने बीती रात गुप्ता हॉस्पिटल और गंगा विहार के पास से जांच के दौरान दबोचा।
खोड़ा थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि हमें बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार शराब तस्कर गैर प्रान्तों की शराब को बेचने व तस्करी करने जा रहै हैै जिस पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया और अलग अलग जगहों से चार शराब तस्कर को दबोच लिया। पकड़े गए शराब तस्कर के आरोपी दीपू, प्रमोद, राजू गुप्ता और विमल है जोकि सभी तस्कर खोड़ा थाना क्षेत्र में रहते है।
पकड़े गए तस्करों के पास से 186 पव्वे इम्पेक्ट ग्रीन व्हिस्की हरियाणा मार्क के बरामद हुए है। तस्करों ने पुलिस को पूछताछ को मे बताया कि मैं कई साल से खोड़ा में शराब तस्करी व बेचने का काम कर रहे है जिससे हमको बहुत फायदा होता है और इस शराब तस्करी में मेरे और भी साथी है।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर इसके साथियो की तलाश कर रही हैं और जल्द पकड़ने का दावा कर रही है। फिलाल तस्कर को अबकारी अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।